महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने अगले महीने 16वें वित्त आयोग के राज्य के दो दिन के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। राज्य सरकार द्वारा कल जारी वक्तव्य के अनुसार समीक्षा बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, वित्त राज्य मंत्री आशीष जायसवाल, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक और सभी वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे। अपर सचिव असीम कुमार गुप्ता ने वित्त आयोग के दौरे के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।