मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 19, 2024 12:39 अपराह्न

printer

महाराष्‍ट्रः गढ़चिरौली के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली जिले के रेपनपल्ली जंगलों में आज सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। पुलिस ने कहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (विशेष अभियान) यतीश देशमुख के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की एक टीम की सुबह तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।

सुरक्षाबलों ने नक्‍सलियों के हमले के जवाब में जोरदार कार्रवाई की। पुलिस को कल दोपहर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी।

मुठभेड़ के बाद तलाशी के दौरान चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और घटनास्थल से एक एके-47 राईफल, एक कार्बाइन, दो देशी पिस्तौल और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

महाराष्‍ट्र सरकार ने इन नक्सलियों पर 36 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित कर रखा था। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।