महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित राजमोहनी देवी सभा भवन में विचार गोष्ठी का अयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वच्छता दीदियों के साथ पत्तों से बनी पतरी और दोने पर भोजन किया। इस अवसर पर जनजाति गौरव समाज की दीदियों ने मुख्यमंत्री को भोजन परोसा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी बीस एसएलआरएम सेंटरों में वॉटर कूलर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता किट भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने गोंड समाज के आवेदन पर सामुदायिक भवन के लिए पचास लाख रूपये की स्वीकृति दी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी बीस एसएलआरएम सेंटरों में वॉटर कूलर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता किट भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने गोंड समाज के आवेदन पर सामुदायिक भवन के लिए पचास लाख रूपये की स्वीकृति दी।