मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महाराजा विक्रमादित्य के नाम से न्याय के क्षेत्र में एक पुरस्कार प्रारंभ किया जाएगा। विक्रमोत्सव-2025 की रूपरेखा पर मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि महाराजा विक्रमादित्य ने दानशीलता, वीरता, सुशासन और न्यायप्रियता के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए थे। विक्रमोत्सव 26 फरवरी से 05 जून 2025 की अवधि में आयोजित होगा। विक्रमोत्सव के तहत जिलों में पर्यावरण, जलीय संरचनाओं के संरक्षण और संवर्धन की गतिविधियों, विक्रमोत्सव जल गंगा संवर्धन अभियान, सांगीतिक प्रस्तुति, सूर्य उपासना, महाकाल शिवज्योति अर्पणम् की रूपरेखा तैयार की गई है।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 10:55 पूर्वाह्न
महाराजा विक्रमादित्य के नाम पर न्याय के क्षेत्र में पुरस्कार शुरू किया जाएगा