महाराजा ट्रॉफी-केएससीए ट्वंटी-ट्वंटी 2024 के फाइनल मुकाबले में कल मैसूर वारियर्स ने बैंगलुरू ब्लास्टर्स को 45 रन से हराया। महाराजा ट्रॉफी का यह तीसरा संस्करण था। बैंगलुरू ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले मैसूर वारियर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैसूर वारियर्स ने निर्धारित बीस ओवर में 207 रन बनाए, जिसके जवाब में बैंगलुरू ब्लास्टर्स की टीम 162 रन ही बना सकी। मैसूर वारियर्स के सलामी बल्लेबाज एसयू कार्तिक को 44 गेंद में उनकी शानदार 71 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और करूण नायर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
Site Admin | सितम्बर 2, 2024 8:01 पूर्वाह्न
महाराजा ट्रॉफी-केएससीए T20 2024: मैसूर वारियर्स ने बैंगलुरू ब्लास्टर्स को 45 रन से हराकर जीती ट्रॉफी
