अप्रैल 27, 2024 8:04 अपराह्न

printer

महायोगी गोरखनाथ विवि एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ

शैक्षणिक एवं अनुसंधान सम्बन्धी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमर कंटक मध्य प्रदेश के बीच आज समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान हुआ। समझौते पर हस्ताक्षर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅक्टर प्रदीप कुमार राव और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर एन.एस. हरी नारायण मूर्थि ने किया। इस समझौते के तहत सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में फार्मेसी, पैरामेडिकल, नर्सिंग, योग एवं जैव प्रौद्योगिकी आदि शामिल है। दोनों संस्थानों की तरफ से इन विषयों पर अनुसंधान एवं शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान के साथ ही वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने, कौशल को बढ़ाने के लिये क्षमता विकास और विनिमय कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जायेगा। इसके अलावा दोनों संस्थानों का लक्ष्य शैक्षिक साझेदारी के माध्यम से संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को विकसित और कार्यान्वित करना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला