मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश और समाज के विकास में स्वर्गीय बहुगुणा द्वारा दिया गया योगदान सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
वहीं, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल- केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. बी. गोपाला रेड्डी परिसर पौड़ी में आज विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय हेमवती नन्दन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी।
परिसर निदेशक प्रोफेसर उमेश गैरोला ने हेमवती नंदन बहुगुणा की नेतृत्व क्षमता और अडिगता का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने इस दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र के लिए शिक्षा के द्वार खोले।