महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा मामले में छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से सौ से अधिक मोबाइल, पांच सौ से अधिक सिम और लैपटॉप जब्त किए गए हैं। जब्त सिम देशभर में चल रहे लगभग पांच सौ पैनलों से जुड़े हुए थे। ये सिम मिलने से ब्यूरो को ऑनलाइन सट्टा के इन पैनलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने की संभावना है। ब्यूरो द्वारा इस संबंध में चार राज्यों – बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के एक दर्जन से अधिक सेंटरों पर छापा मारा गया और इसके बाद दो आरोपियों को भिलाई से और एक आरोपी को बिहार के रोहतास जिले से गिरफ्तार किया गया है।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 7:54 अपराह्न
महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा मामले में प्रदेश के एंटी करप्शन ब्यूरो ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार