महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय सटोरियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लैपटॉप और मोबाइल से सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की ऑर्गेनाइजेशनल इनपुट पर की गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान महादेव आईडी पैनल के जरिये ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे थे। आरोपियों के पास से सात लैपटॉप और उन्नीस मोबाइल जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत साढ़े छह लाख रूपये से अधिक बताई गई है।
इस बीच, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने आज मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में क्रिप्टो करेंसी के जरिये लेनदेन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा ऐप के पैनलिस्ट से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा ऐप मामले में अट्ठारह राज्यों में बैंक अकाउंट सीज किए गए हैं। बैंक अकाउंट खोलने की प्रक्रिया का दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में बैंक की सहभागिता सामने आएगी, तो उन्हें भी नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने बताया कि दुबई में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े संचालकों को लाने के लिए हरसंभव कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार महीनों में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
Site Admin | मई 12, 2024 8:43 अपराह्न
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में रायपुर पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय सटोरियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया
