प्रयागराज में सनातन के महापर्व महाकुम्भ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने आज 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। आज महाकुंभ में शाम 6 बजे तक लगभग 46 लाख श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके इसके लिए नया चैटबॉट जारी किया गया है। यह नया चैटबॉट एक किलोमीटर के दायरे में स्थित पार्किंग स्थल फूड कोर्ट और अस्पतालों के बारे में सटीक जानकारी देगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए यूपी जल निगम ने पीने के लिए मेला क्षेत्र में आरओ वाटर के 200 वाटर एटीएम लगाए हैं। जो श्रद्धालुओं को मुफ्त शुद्ध आरओ वाटर उपलब्ध करवा रहे हैं।
महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए मेला क्षेत्र में 200 वाटर एटीएम लगाए गए हैं। ये वाटर एटीएम पूरे मेला क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टर और मंदिरों के पास लगाए गए हैं। इन वाटर एटीएम से प्रतिदिन 12 से 15 हजार लीटर पानी श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। मकर संक्राति के स्नान पर लगभग वाटर एटीएम से 46 हजार लीटर पानी उपलब्ध करवाया गया था। वहीं,मौनी अमावस्या पर भी 10 करोड़ लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।
Site Admin | जनवरी 23, 2025 8:08 अपराह्न
महाकुम्भ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया
