मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 15, 2024 8:07 अपराह्न

printer

महाकुंभ-2025 से पहले दिसंबर 2024 तक गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो जाएगा

महाकुंभ-2025 से पहले दिसंबर 2024 तक गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो जाएगा। मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले इस 594 किमी लंबे एक्सप्रेस वे से पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के बीच की दूरी काफी कम और आसान हो जाएगी। मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे प्रदेश के 12 जिलों और 518 गांवों से होकर गुजरेगा। इसका निर्माण 36,230 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस-वे को शुरुआत में सिक्स लेन का बनाया जा रहा है और आगे चलकर इसे आठ लेन का किया जाएगा। इसका अब तक करीब 82 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद के पास एक हवाई पट्टी भी होगी। इस हवाई पट्टी की लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर रखी गई है। इसका मकसद आपात स्थिति में बड़े बोइंग विमान को उतारने की है। इस एक्सप्रेस वे पर दो मुख्य जबकि अन्य स्थानों पर 15 रैम्प टोल प्लाजा होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला