महाकुंभ 2025 में के लिए प्रयागराज 13 अखाड़ों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में कल श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का नगर प्रवेश पूरी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की नगर प्रवेश यात्रा में अखाड़े के एक हजार से अधिक साधु संतों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान अखाड़े के साधु संतों का स्थानीय लोगों और कुंभ मेला प्रशासन ने फूलों से स्वागत किया। 14 दिसंबर को जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि की अगुवाई में अखाड़े का कुंभ क्षेत्र में प्रवेश होगा।