अक्टूबर 8, 2024 10:09 अपराह्न

printer

महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार राज्य के सभी 18 मंडलों में करायेगी कुंभ समिट

महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार राज्य के सभी 18 मंडलों में कुंभ समिट करायेगी। इसका शुभारम्भ 8 अक्टूबर को लखनऊ से होगा, जबकि समापन 14 दिसम्बर को प्रयागराज में किया जायेगा। प्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज लखनऊ में एक प्रेसवार्ता में कहा कि लोगों को कुंभ के महत्व से परिचित कराने और इसके प्रचार प्रसार के लिये पर्यटन और संस्कृति विभाग की तरफ से देष समेत विदेशों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मंडलों में कुंभ से जुड़े रोड शो का आयोजन किया जाएगा।

अपने विभाग की ओर से अलग-अलग जो हमारी अकादमियां है, संस्थान है अलग-अलग अलग जो प्रतिष्ठान है, उन सबको अलग-अलग जिम्मेदारियाँ देने का जिम्मा दिया गया है और इसी परिपेक्ष में हम लोग पूरे प्रदेश में कुंभ के जो रोड़-शो करेंगे, इसमें बाल, युवा कुंभ का आयोजन करेंगे, शक्ति कुंभ का आयोजन करेंगे, कला संस्कृति कुंभ का आयोजन करेंगे, कवि कुंभ का आयोजन करेंगे और भक्ति कुंभ का भी आयोजन सुनिश्चित करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला