सितम्बर 15, 2024 9:00 अपराह्न

printer

महाकुंभ-2025 की मेजबानी के लिए प्रयागराज में जोर-शोर से तैयारियांँ जारी

महाकुंभ-2025 की मेजबानी के लिए प्रयागराज में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। चार महीने बाद करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचेंगे। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से परेड मैदान में पारम्परिक टेंट सिटी बसाई जायेगी। यह तीन अलग-अलग श्रेणियों में बनेगी। विभाग की ओर से विला, महाराजा और स्विस कॉटेज में लोगों के रहने-खाने की रूपरेखा तैयार की गई है।

 

इसके अलावा अरैल व झूसी में पीपीपी मोड पर टेंट सिटी बसाई जायेगी। पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ-2025 में हेलीकाप्टर से कुंभ के हवाई दर्षन, वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर टूरिज्म और लजीज व्यंजन का आनंद भी पर्यटकों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेला दुनिया की सबसे बड़े धार्मिक, आध्यात्मिक आयोजनों में से एक है।

 

इस आयोजन को पहले से अधिक दिव्य और भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरषोर से चल रही हैं। प्रयागराज के मंदिरों का विकास, सौन्दर्यीकरण यात्री सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला