महाकुंभ में हुई दुर्घटना को लेकर आज राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खंडन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों दलों का आरोप है कि दुर्घटना में मारे गए लोगों का सही आंकड़ा जारी नहीं किया गया। यह आरोप बेबुनियाद और गुमराह करने वाला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की जांच न्यायिक आयोग कर रहा है और दोषियों को सज़ा दी जाएगी।