प्रयागराज महाकुंभ में कल बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है।
आकाशवाणी संवाददाता ने खबर दी है कि परेड ग्राउंड स्थित केंद्रीय अस्पताल, किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मौनी अमावस्या के मद्देनजर महाकुंभ, प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सरकार ने मजबूत सात स्तरीय सुरक्षा योजना लागू की है। आकाशवाणी संवाददाता ने खबर दी है कि महाकुंभ क्षेत्र को नो-वीआईपी जोन घोषित किया गया है।