प्रयागराज में दिव्य महाकुंभ का पावन स्नान पूरी आस्था और उल्लास के साथ जारी है। कल मकर संक्रांति के अमृत स्नान के अवसर पर साढ़े तीन करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
पवित्र डुबकी के बाद श्रद्धालुओं ने परम्पराएं निभाईं और घाट पर पूजा-अर्चना की।
मकर संक्रांति के दौरान सभी परम्पराएं और रीति-रिवाज सुचारू रूप से जारी हैं।
परम्परा के अनुसार मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दान-दक्षिणा भी दी।
इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भाषिणी के सहयोग से महाकुंभ में बहुभाषायी सुगमता का तकनीकी प्रबंध किया है।
Millions gather with unwavering faith, leaving behind worldly pursuits to seek solace at the sacred confluence.
The Maha Kumbh is not just an event; it’s a testament to humanity’s eternal devotion, a celebration of spiritual unity, and a journey toward divine enlightenment.… pic.twitter.com/XGvAqzYn2E
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) January 14, 2025