महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के 9 प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुविधा और क्षमता में विस्तार की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज जंक्शन, नैनी जंक्शन, छिवकी जंक्शन, रामबाग जंक्शन, झूंसी जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, प्रयाग जंक्शन और प्रयाग घाट जंक्शन पर मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
इसके तहत इन स्टेशनों पर नवीनीकरण और विकास कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। महाकुंभ के लिए रेलवे 992 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।
महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन मिलकर व्यापक तैयारियां कर रहे हैं। प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों की क्षमता और सुविधाओं में विस्तार के साथ विशेष ट्रेनों का संचालन, पैदल मार्ग की व्यवस्था और आपातकालीन योजनाएं पर भी काम किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने रेलवे स्टेशनों पर 90 होल्डिंग एरिया चिन्हित किए हैं।
इन होल्डिंग एरिया में आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को रोका जा सकेगा, ताकि स्टेशन पर भीड़ का दबाव कम रहे और यात्रा सुगम हो। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने में कोई समस्या न हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पैदल मार्ग की भी व्यवस्था की गई है। इससे भीड़-भाड़ और अव्यवस्था की स्थिति से बचा जा सकेगा।