26 फरवरी को महाशिव रात्रि को देखते हुए प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई- आई.सी.यू. में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है। महाकुंभ अंतिम चरण में है और इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
अस्पताल में अन्य आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। महाकुंभ के दौरान समय पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यह पहल की है।