मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 11, 2024 8:14 अपराह्न

printer

महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी रचनाओं के अंतिम पांच खंडों का लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में आज महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जन्म जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी संपूर्ण संकलित रचनाओं के अंतिम पांच खंडों का लोकार्पण किया। इन खंडों का चयन और संपादन सीनी विश्वनाथन द्वारा किया गया है। इस अवसर पर साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने  प्रधानमंत्री को खंडों की विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सीनी विश्वनाथन के छह दशकों के श्रम को सराहते हुए कहा कि उनका यह कार्य साहित्य जगत के लिए एक बैंच मार्क बनेगा। इस समारोह में संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रख्यात साहित्यकार भी उपस्थित थे।