मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2024 7:16 अपराह्न

printer

महाकवि केशव स्मृति समारोह-ओरछा महोत्सव का आयोजन 27 और 28 मई को ओरछा में किया जा रहा है

 महाकवि केशव स्मृति समारोह-ओरछा महोत्सव का आयोजन 27 और 28 मई को ओरछा में किया जा रहा है। महाकवि केशव प्रांगण में संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन निवाड़ी के सहयोग से आयोजित इस समारोह में 27 मई की शाम व्याख्यान तथा रचनापाठ का आयोजन किया जायेगा। 28 मई को लोकगीतों का आयोजन होगा। यह समारोह काव्य जगत में अपनी पहचान बनाने वाले महाकवि केशव के सम्मान में हो रहा है जिनका जन्म 1555 में बुंदेलखंड राज्य के ओरछा में हुआ था। माना जाता है ओरछा के राज परिवारों में इनकी परिवार को काफी मान सम्मान दिया जाता था। उनकी कविताओं के तीन संकलन, रसिकप्रिया, रामचंद्रिका और कविप्रिया रामचंद्रिका में है। रामचंद्रिका में  30 खंडों में रामायण का संक्षिप्त अनुवाद है।