सितम्बर 28, 2024 7:56 अपराह्न

printer

महराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती सप्ताह एवं समिति की स्थापना दिवस का 90वां वर्षगांठ समारोह कल से मिर्जापुर जिले में शुरू होगा

महराजा अग्रसेन की पांच हजार एक सौ उन्चासवीं जयंती सप्ताह एवं समिति की स्थापना दिवस का 90वां वर्षगांठ समारोह कल से मिर्जापुर जिले में शुरू होगा। इसके तहत विविध आयोजन किये जाएंगे। इसी कड़ी में तीन अक्तूबर को महराजा अग्रसेन और कुल देवी मां महालक्ष्मी का पूजन होगा। साथ ही नवरात्रि के अवसर पर चार अक्तूबर को डांडिया नाइट का भी आयोजन किया जाएगा।