दिसम्बर 16, 2024 4:33 अपराह्न

printer

महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता पर हस्ताक्षर हुआ

हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय और मॉडर्न ग्लोबल नर्सिंग इंस्टिट्यूट के बीच एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक समझौता पर हस्ताक्षर हुआ। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच नैदानिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगा। इस समझौता का मुख्य उद्देश्य मॉडर्न ग्लोबल नर्सिंग इंस्टिट्यूट के नर्सिंग छात्रों को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में नैदानिक अनुभव प्रदान करना है।

 

इसके तहत देव संस्कृति विश्वविद्यालय, मॉडर्न ग्लोबल नर्सिंग इंस्टिट्यूट के छात्रों को एक निर्धारित समयावधि के लिए अपने अस्पतालों में प्रशिक्षण देने का अवसर प्रदान करेगा, जहां उन्हें नर्सिंग सेवाओं का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।