नवम्बर 19, 2025 5:31 अपराह्न

printer

मस्जिद की पार्किंग में खड़ी एक कार पर इज़राइली ड्रोन हमले में 13 लोग मारे गए और कई अन्य घायल

दक्षिणी लेबनान में स्थित ऐन अल-हिल्वेह फ़िलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर एक इज़राइली ड्रोन हमले में 13 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, यह हमला सिडोन के बाहरी इलाके में एक मस्जिद की पार्किंग में खड़ी एक कार पर हुआ।

परन्‍तु, इज़राइली सेना ने कहा कि उसने हमास के एक प्रशिक्षण परिसर को निशाना बनाया, जिसका उपयोग कथित तौर पर हमले की तैयारी के लिए किया गया था। इजरायल ने हमास के खिलाफ अभियान जारी रखने का संकल्प लिया। लेबनान में जारी इज़राइली हमलों के बीच, यह हमला पिछले साल इज़राइल और हिज़्बुल्लाह के बीच हुए युद्धविराम के बाद से सबसे घातक था।