मई 23, 2025 9:37 अपराह्न

printer

मसूरी में निकाली गई तिरंगा सम्मान यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज मसूरी में आयोजित तिरंगा सम्मान यात्रा में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भाग लिया। तिरंगा सम्मान यात्रा टिहरी बस स्टैंड से मसूरी गांधी चौक तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों, पूर्व सैनिकों सहित युवाओं और मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ भाग लिया।

 

यात्रा के दौरान तिरंगे के सम्मान में नारे गूंजे और देशभक्ति गीतों की धुन पर लोगों ने देश के प्रति अपना प्रेम प्रकट किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारे सैन्य इतिहास की एक गौरवशाली गाथा है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।