मसूरी वन्य जीव विहार के विनोग में तीन दिवसीय उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल चल रहा है। कार्यक्रम में पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पहली बार पहाड़ी क्षेत्र में बर्ड फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में पक्षियों की लगभग 1 हजार 300 प्रजातियों में से 7 सौ 29 उत्तराखंड में पाई जाती हैं। वन मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, वहीं पर्यटन के क्षेत्र में भी ये मील का पत्थर साबित होगा। बर्ड फेस्टिवल में देश के लगभग 250 पक्षी प्रेमी व पक्षी विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं।