मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2025 3:20 अपराह्न

printer

मसूरी में आयोजित विधिक जागरुकता शिविर में लोगों को कानूनी अधिकारों और न्याय पाने के विकल्पों समेत कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई

देहरादून जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और तहसील विधिक सेवा समिति, मसूरी के संयुक्त तत्वावधान में मसूरी में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मसूरी के सिविल जज मनोज सिंह राणा ने कहा कि जागरूकता शिविर का मूल उद्देश्य आम जनता, विशेषकर समाज के वंचित व कमजोर वर्गों को उनके क़ानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं और न्याय पाने के विकल्पों के प्रति सजग करना है। उन्होंने यह भी बताया गया कि कैसे पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क और सक्षम कानूनी सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा या न्याय से जुड़ी शिकायत के लिए तहसील विधिक सेवा समिति से संपर्क किया जा सकता है। समिति शिकायत का निस्तारण कर अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि यह शिविर न केवल जागरूकता का माध्यम है, बल्कि सामाजिक बदलाव की ओर एक ठोस कदम है।