मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर आज सुबह झड़ीपानी के पास एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। वाहन में छह लोग सवार थे। पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य पुरा कर लिया है। पुलिस के अनुसार वाहन में सवार चार युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि घायल दोनों युवतियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनमें से एक युवती की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं, अन्य युवती की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रैफर किया गया है। सभी कार सवार देहरादून के एक शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Site Admin | मई 4, 2024 6:43 अपराह्न
मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर झड़ीपानी के पास एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
