देहरादून जिला प्रशासन ने मसूरी में यातायात के दबाव को कम करने और स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए माल रोड पर ‘गोल्फ कार्ट’ सेवा शुरू की है। पहले चरण में नगर पालिका परिषद, चार गोल्फ कार्ट चला रही है। जल्द ही इस बेड़े में दस और गोल्फ कार्ट शामिल की जाएंगी। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में यह जरूरी है कि पर्यटक नगरी मसूरी में परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल से पहले बैटरी से चलने वाली गोल्फ कार्ट शुरू की गई है, जिसकी प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही और यही कारण है कि इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।