मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 3:46 अपराह्न

printer

मसूरी के माल रोड पर जल्द ही दस और गोल्फ कार्ट की जाएंगी शामिल

 

देहरादून जिला प्रशासन ने मसूरी में यातायात के दबाव को कम करने और स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए माल रोड पर ‘गोल्फ कार्ट’ सेवा शुरू की है। पहले चरण में नगर पालिका परिषद, चार गोल्फ कार्ट चला रही है। जल्द ही इस बेड़े में दस और गोल्फ कार्ट शामिल की जाएंगी। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में यह जरूरी है कि पर्यटक नगरी मसूरी में परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल से पहले बैटरी से चलने वाली गोल्फ कार्ट शुरू की गई है, जिसकी प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही और यही कारण है कि इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।