फ़रवरी 22, 2025 1:52 अपराह्न

printer

मसूरी के भट्टा फॉल रोपवे में संयुक्त मॉक ड्रिल की गई

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा देश भर में रोपवे प्रोजेक्ट के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में मसूरी के भट्टा फॉल रोपवे में संयुक्त मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान रोपवे में फंसे पांच लोगों को रस्सी के सहारे पहाड़ी पर उतारा गया। मॉक ड्रिल में स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, मसूरी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और फायर सर्विस के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

 

अधिकारियों ने बताया कि भट्टा फॉल रोपवे की मॉक ड्रिल एक महत्वपूर्ण सुरक्षा अभ्यास रहा। इसका उद्देश्य रोपवे के कर्मचारियों, बचाव दल और स्थानीय अधिकारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और सही कदम उठाने की ट्रेनिंग देना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला