मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 11:09 पूर्वाह्न

printer

मसूरी के प्रसिद्ध माल रोड पर यातायात का दबाव कम करने के लिए जल्द ही गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की जाएगी

मसूरी के प्रसिद्ध माल रोड पर यातायात का दबाव कम करने तथा स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को सुगम यातायात उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए माल रोड पर स्थानीय रिक्शा चालकों को गोल्फ कार्ट चलाने का प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
 
 
गोल्फ कार्ट चलने से न केवल क्षेत्र का पर्यावरण स्वच्छ रहेगा बल्कि स्थानीय चालकों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मसूरी की सुंदरता और शांति को बनाए रखने के लिए यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाना प्राथमिकता है।
 
इस बीच, प्रशासन ने नए साल के उत्सव और विंटर लाइन कार्निवल को देखते हुए मसूरी में तैयारियां शुरू कर दी है। मसूरी की उपजिलाधिकारी अनामिका सिंह ने माल रोड पर उत्तरी और सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसको लेकर सभी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। 
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला