निर्वाचन विभाग के सौजन्य से मशोबरा ब्लाॅक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन व चीखर, हाई स्कूल धाली तथा मिडल स्कूल ट्रहाई में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी बसंत शर्मा, सुरेश दत्त और नीरज महाजन ने स्कूली बच्चों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व बारे जानकारी दी गई । उन्होने कहा कि 18 वर्ष व इससे अधिक आयु वर्ग के हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए जिससे एक मजबूत सरकार बनती है । नोडल अधिकारियों ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जहां पर जनता द्वारा चुनकर सरकार का गठन किया जाता है । इसी कड़ी में प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में स्वीप कार्यक्रम के तहत बच्चों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व बारे जानकारी दी जा रही है ताकि बच्चों के माध्यम से यह संदेश हर घर तक पहूंच सके । इस मौके पर बच्चों ने, चाहे कोई भी हो मजबूरी – वोट डालना है जरूरीख् के नारे लगाकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया।
बीएलओ राहुल शर्मा ट्रहाई, सत्यानंद धाली, नीरज शर्मा पीरन और बीएलओ नेकराम चीखर ने बच्चों को मतदान के महत्व बारे जानकारी दी । इन्होने बच्चों से आग्रह किया कि वह अपने घर में अपने माता पिता और 18 साल से अधिक आयु के परिवार को सदस्य को मतदान के महत्व बारे जागरूक करे तथा आगामी पहली जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में वोट जरूर डालने बारे प्रेरित करें। इस मौके पर संबधित स्कूलों के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहे।
Site Admin | मई 26, 2024 7:26 अपराह्न
मशोबरा ब्लाॅक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
