मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 12, 2024 6:10 अपराह्न

printer

मशोबरा खंड की खेलकूद प्रतियोगिता जनेडघाट में संपन्न एमपीएस मशोबरा स्कूल बना ओवरऑल चैंपियन

 बीते तीन दिनों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट में चल रही छात्राओं की अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गई । जिसमें एमपीएस मशोबरा स्कूल को ओवराॅल चैंपियन का खिताब  मिला ।  वाॅलीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी और  खो- खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीरन प्रथम स्थान पर रहे । जबकि   कबड्डी, बैडमिंटन और  जूडो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्दैंयां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्ठाकुफर ने प्रथम और ढली स्कूल ने दूसरा स्थान, एकल गीत, शास्त्रीय संगीत व एकांकी प्रतियोगिता में  एमपीएस मशोबरा ने प्रथम, समूह गान में डाबरी प्रथम व एमपीएस मशोबरा द्वितीय स्थान  पर  रहे। शतरंज में राजकीय माध्यमिक विद्यालय देहरा दोहाई, जुडो और योगा में मशोबरा प्रथम स्थान पर रहा ।

समापन समारोह की अध्यक्षता  डाॅ0 अनिता गुप्ता खेल समन्वयक एवं प्रधानाचार्य राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला मशोबरा ने की  और विजेता और उप विजेता छात्रा खिलाड़ियों को ट्राॅफी और पुरस्कार वितरित किए गए । इनके द्वारा ही स्कूल में खंड स्तरीय छात्र वर्ग ं की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जो 15 जुलाई तक चलेगी।
इससे पहले  स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ0 .सोहन रांटा ने मुख्य अतिथि सहित  सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 22 वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च और मिडल स्कूल की करीब तीन सौ छात्राओं ने भाग लिया । उन्होने खेलकूद के सफल आयोजन में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष महेश दत्त शर्मा, केसर सिंह, ओपी. शर्मा, पंकज तिल्टा, खेल प्रभारी नंद लाल, सहायक खेल प्रभारी रूपेन्द्र सिंह सहित विभिन्न स्कूलों से आए शारीरिक शिक्षक व स्थानीय स्कूल का स्टाफ व बच्चे मौजूद  रहे।  इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला