मलेशिया कल से कुआलालंपुर में समावेशिता और स्थिरता विषय पर अन्य शिखर सम्मेलनों के साथ 47वें आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में सभी आसियान नेता शामिल होंगे। इस समारोह के दौरान, तिमोर-लेस्ते के आसियान में प्रवेश संबंधी घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए जाएँगे, जो 11वें आसियान सदस्य देश के रूप में इसके औपचारिक प्रवेश का प्रतीक होगा।
इन शिखर सम्मेलनों में आसियान शिखर सम्मेलन, आसियान और सात संवाद भागीदारों, अर्थात् ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, कोरिया गणराज्य, रूस और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच आसियान प्लस वन शिखर सम्मेलन शामिल हैं। इसमें आसियान प्लस थ्री शिखर सम्मेलन, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, आसियान-संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन और संवाद संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आसियान-न्यूजीलैंड स्मारक शिखर सम्मेलन भी शामिल हैं।
पूर्ण सत्र के दौरान, आसियान नेता आसियान समुदाय निर्माण और आसियान के बाहरी संबंधों से संबंधित मुद्दों पर अपनी चर्चा केंद्रित करेंगे। नेता क्षेत्रीय एकीकरण को गहरा करने, आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और आसियान संपर्क बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श करेंगे।