मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

विदेश मंत्री सुब्रह्म्ण्यम जयशंकर आज मलेशिया के कुआलालंपुर में 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज मलेशिया के क्‍वालालंपुर में 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। यह सम्‍मेलन विश्‍व नेताओं को हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के मार्ग में आने वाली चुनौतियों पर व्‍यापक विचार-विमर्श का अवसर देगा। बैठक के दौरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय घटनाक्रमों पर भी चर्चा होगी।

 

डॉ. जयशंकर ने कल क्‍वालालंपुर में 47वें आसियान शिखर सम्‍मेलन से अलग एक बैठक में सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्‍णन से मुलाकात की तथा क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के उपायों पर भी चर्चा हुई।

 

विदेश मंत्री जयशंकर ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से भी भेंट की और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर बातचीत की।

 

इससे पहले, कल डॉ. जयशंकर की बैठक दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो-ह्यून के साथ हुई। दोनों नेताओं ने भारत-दक्षिण कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के प्रयासों की सराहना की। इलेक्‍ट्रॉनिकी, सेमीकण्‍डक्‍टर, रक्षा और जहाज निर्माण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।