मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 29, 2025 11:38 पूर्वाह्न

printer

मलेशिया में 12वें आसियान और सहभागी देशों के रक्षामंत्रियों के सम्‍मेलन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लेंगे हिस्सा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्‍पुर में 12वें आसियान और सहभागी देशों के रक्षामंत्रियों के सम्‍मेलन-एडीएमएन प्‍लस में हिस्‍सा लेंगे। वे, इस सम्‍मेलन के 15 वर्ष पूरे होने और आगे की राह के बारे में आयोजित सत्र को भी संबोधित करेंगे। दो दिन की यात्रा के दौरान श्री राजनाथ सिंह, आसियान के सदस्‍य और सहभागी देशों के रक्षामंत्रियों तथा मलेशिया के शीर्ष नेतृत्‍व के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं।

 

ये सम्‍मेलन हर वर्ष आयोजित होता है। इसका उद्देश्‍य आसियान और आठ सहभागी देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करना है। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि एडीएमएन प्‍लस के अंतर्गत भारत, मलेशिया के साथ वर्ष 2024-2027 की अवधि के लिए आतंकवाद से निपटने पर विशेषज्ञों के कार्य समूह का सह-अध्‍यक्ष है। इस दौरान शुक्रवार को मलेशिया की अध्‍यक्षता में आसियान-भारत रक्षा मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक होगी। इसमें आसियान के सभी सदस्‍य देशों के रक्षा मंत्री भाग लेंगे। इसका उद्देश्‍य आसियान के सदस्‍य देशों और भारत के बीच रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग मजबूत करना और एक्‍ट ईस्‍ट नीति को आगे बढ़ाना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला