मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 25, 2025 1:17 अपराह्न

printer

मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक महत्वपूर्ण राजनयिक दौरे पर एशिया के लिए रवाना हो गए हैं। श्री ट्रम्प अपनी यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन सहित कई क्षेत्रीय नेताओं से भेंट कर सकते हैं।

 

चिनफिंग और ट्रम्प विश्‍व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहे व्यापार संघर्ष को समाप्त करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे।

   

वाशिंगटन से रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, श्री ट्रम्प ने विश्वास व्यक्त किया कि चीन अगले महीने की पहली तारीख से लागू होने वाले अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ से बचने के लिए एक समझौते पर सहमत हो जाएगा।

   

मलेशिया में अपने प्रवास के दौरान, श्री ट्रम्प एक नए व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं और इस दौरान थाईलैंड तथा कंबोडिया के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर होने की भी उम्मीद है। ट्रम्‍प का ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से भेंट का भी कार्यक्रम है। ट्रम्‍प का अगला पड़ाव टोक्यो होगा, जहाँ वे जापान की नवनियुक्त और पहली महिला प्रधानमंत्री सनाए ताकाइची से मुलाक़ात करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला