पीवी सिंधु क्वालालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चीन की हान यूई को 21-13, 14-21, 21-12 से पराजित किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में अश्मिता चलिहा को चीन की झांग ई मान से हार का सामना करना पड़ा।
अन्य श्रेणियों में राउंड 16 में भारत का अभियान समाप्त हो गया है। पुरुष सिंगल्स में किरण जार्ज को मलेशिया के जी जिया ली से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष डबल्स में साईं प्रतीक और कृष्ण प्रसाद गरागा की जोड़ी चीन के रेन जियानग्यु और जी तिंग हे से पराजित हो गई। महिला डबल्स में त्रीसा जोली और गायत्री गोपीचंद को ताइवान की सुंग शुओ-युन और चेन यू से हार का सामना करना पड़ा।