शीर्ष भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में आज फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव के साथ खेलेंगे। श्रीकांत ने कल प्री-क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के नहत गुयेन को 23-21, 21-17 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था।
इस बीच, मिकस्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में आज तनिषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला की जोडी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की वेई याक्सिन और जियांग झेनबैंग की जोडी ने उन्हें 24-22, 21-13 से हराया।