विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से राजधानी कुआलालंपुर में मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री इब्राहिम की दूरगामी सोच, दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने और महत्वकांक्षी एजेंडा तैयार करने की दिशा में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से उन्हें बहुत लाभ मिला है।
डॉ. एस. जयशंकर ने मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हाजी हसन से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा, डिजिटल, स्टार्टअप और लोगों के बीच संपर्क में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया और यूक्रेन की स्थिति पर भी चर्चा की।
डॉ. एस. जयशंकर ने कुआलालंपुर में भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत की।