मलेशिया के क्वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान क्रियाकलापो को बढ़ावा देने के लिये आज समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया।
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने संस्थानों के बीच समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि इस एमओयू से दोनों विश्वविद्यालय शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों के प्रचार- प्रसार को एक नई दिशा देंगे।