भारत में मलेशिया के नवनियुक्त उच्चायुक्त दातो मुजफ्फर शाह मुस्तफा ने कहा है कि मलेशिया और भारत के बीच लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहे हैं। दोनों देशों के बीच अगले तीन वर्षों में व्यापार 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 25 अरब डॉलर करने का प्रयास किया जा रहा है।
मुंबई यात्रा के दौरान, श्री मुस्तफा ने निवेश, व्यापार और पर्यटन पर मलेशियाई प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मलेशिया पर्यटन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल और पाम वृक्षारोपण के क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग बढ़ाएगा।