बैडमिंटन में, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु आज कुआलालंपुर के स्टेडियम एक्सियाटा एरीना में आयोजित मलेशिया ओपन 2026 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलेंगी। सीजन का ये पहला टूर्नामेंट, सिंधु के लिए चोटों से प्रभावित 2025 अभियान के बाद एक नई शुरुआत का प्रतीक होगा।
महिला सिंगल्स में मालविका बंसोद और उन्नति हुडा भी नजर आएंगी। पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी भाग लेंगे जबकि पुरुष डबल्स में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी भारत की ओर से मजबूती से खड़े होंगे। ‘सात-ची’ मलेशिया ओपन में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। यह वही टूर्नामेंट है जिसे उन्होंने 2024 में जीता था। वहीं, महिला डबल्स स्पर्धा में भारत की चुनौती का नेतृत्व ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद करेंगी।