जनवरी 6, 2026 1:49 अपराह्न

printer

मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंचे लक्ष्य सेन 

 
 
भारत के लक्ष्य सेन ने मलेशिया के कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर पुरूष सिंगल्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।  
 
उनका अगला मुकाबला फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव या हांगकांग के ली चेउक यिउ से होगा। वहीं, महिला सिंगल्स में मालविका बंसोड़ को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। पुरूष वर्ग में आयुष शेट्टी का मुकाबला मलेशिया के ली ज़ी जिया से होगा। पुरुष डबल्स में एम. आर. अर्जुन और हरिहरन आमसकारुनन की जोड़ी का मुकाबला जापान की जोड़ी से होगा।