जनवरी 7, 2026 12:14 अपराह्न

printer

म‍लेशिया ओपन सुपर बैडमिंटन: भारत की पीवी सिंधु टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंची

भारत की पीवी सिंधु म‍लेशिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई है। सिंधु ने चीनी ताइपे की सुंग शुओ-युन को सीधे सेटों में 21-13, 22-20 से हराया। 8वीं वरीयता प्राप्‍त सिंधु अगले दौर में जापान की तोमोका मियाजाकी से मुकाबला खेलेंगी। पूर्व विश्व चैंपियन पिछले साल पैर की चोट से उबरने के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही हैं।