मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज कुआलालंपुर में भारत के सात्विक साईराज रैंकीरेडी और चिराग सेट्टी की जोड़ी का सामना दक्षिण कोरिया की स्यो स्यूंग जी और किम वोन हो से होगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर एक बजकर चालीस मिनट से खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी ने मलेशिया की यू सिन ओंग और ई यी त्यो की जोड़ी को हराया था।
Site Admin | जनवरी 11, 2025 8:08 पूर्वाह्न
मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: सात्विक साईंराज रैंकीरेडी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का सामना दक्षिण कोरिया की स्यो स्यूंग जी और किम वोन हो से
