मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुआलालंपुर में आज भारत के चिराग शेट्टी और सात्विक साई राज रंकीरेड्डी की जोड़ी का सामना क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के ओंग यू सिन और टी ओ ई यी से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बजकर चालीस मिनट पर शुरू होगा।
इससे पहले भारतीय जोड़ी ने राउंड 16 में मलेशियाई की अयूब अज्रियन और टैन वी कियोंग की जोडी को सीधे सेटों में 21-15, 21-15 से हराया था।
अन्य सभी भारतीय खिलाडी अपने-अपने मैच हारकर बाहर हो गए।