कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आज भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी का मुकाबला मलेशिया के ओंग येव सिन और टियो ई यी से होगा। इससे पहले, सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने 16वे दौर में मलेशियाई जोड़ी अयूब अज्रियन और तान वी कियोंग को हराया था।
अन्य सभी भारतीय खिलाड़ी प्रतियोगिता से हारकर बाहर हो गए हैं। 16वें राउंड में दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी एच.एस. प्रणय पुरुष सिंगल्स, जबकि मालविका बंसोड़ महिला सिंगल्स से बाहर हो गईं।