मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 4:47 अपराह्न

printer

मलाणा में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है सुरक्षित

बीते सप्ताह ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रायसन व क्लाथ के पास बंद हुआ कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बीती देर शाम वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। उपायुक्त कुल्लू तोरूल रवीश ने जानकारी दी कि इस सड़क पर नेशनल हाईवे के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रायसेन के पास सड़क मरम्मत का कार्य सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जा रहा है।

 

इस शिरड़ रिजोर्ट के पास सड़क 11 बजे से 5 बजे तक सभी वाहनों के लिए बंद किया जाएगा ताकि सड़क मुरम्मत का कार्य तेजी से किया जा सके। इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त समय को ध्यान में रख यात्रा करें ताकि किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

 

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में सबसे ज्यादा नुकसान निर्माण उपमंडल के समेज गांव और बागीपुल गांव में नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि बागीपुल से दो लोगों के लापता होने की आशंका थी वह अब कंफर्म हो गई है।  उन्होंने कहा कि अब कुल्लू जिला में 11 लोग लापता है जिनको ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार चल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि इसके अलावा श्रीखंड महादेव यात्रा में गए सभी लोग वापस आ गए हैं लेकिन दो दर्जन के आसपास लोग जाऊं में रुके हुए हैं जहां पर उनके वाहन वहां पर फंसे हुए हैं। बागीपुल से लेकर जाओं के बीच सड़क को दुरुस्त करने के लिए कल से मशीनरी कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि बागीपुल में बिजली की सुविधा बहाल हो गई है।उन्होंने कहा कि गांव में लापता लोगों को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ और आर्मी की टुकड़ियों सर्च ऑपरेशन कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि मलाणा नाले में आई बाढ़ के चलते वहां की सड़क क्षतिगस्त हुई है। उन्होंने कहा कि मलाणा से पिछले कल भी 15 लोग लोकल लोगों के साथ सुरक्षित निकले हैं और अभी भी कुछ लोग वहां पर है लोग अपनी मर्जी से वहां पर रुके हैं और कुछ लोग अब जाना चाहते हैं तो इसलिए प्रशासन की तरफ से टीम में भेजी गई है जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार टीम के साथ दवाइयां और डीजल लेकर गए हैं, जिससे मोबाइल टावर में डीजल से वहां पर मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक सेटेलाइट फोन को भी भेजने के लिए प्रबंध किया गया है।

उधर पुलिस अधीक्षक गोकुल कार्तिकेयन ने बताया कि बीते कल जरी पुलिस पोस्ट पर संकट काल प्राप्त हुई थी और पुलिस की एक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मलाणा जंगल क्षेत्र में फंसे दो पर्यटकों को  ढूंढ निकाला और उन्हें सुरक्षित जरी पहुंचाया l