मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 7:26 अपराह्न

printer

मलाणा प्रोजेक्ट टनल में फंसे 4 मजदूर निकाले गए सुरक्षित – एडीएम

मलाणा पावर प्रोजेक्ट में  शेष फंसे सभी चार मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मलाणा नाले में भारी वर्षा के दौरान बादल फटने के कारण भारी बाढ़ आ गई थी तथा मलाणा प्रोजेक्ट में काम कर रहे 33 मजदूर इसमें फंस गए थे। इन 33 मजदूरों में से 29 को बीते शाम ही बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था जबकि चार अंदर ही फंस कर रह गए थे। इन चार लोगों को बाहर अभियान एनडीआरएफ, होम गार्ड, पुलिस टीम, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली व् स्थानीय बचाव दाल की संयुक्त टीम द्वारा शुरू किया गया था जिसमें वे कामयाब रहे। एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व निरीक्षक प्रेम नेगी तथा बचाव अभियान का नेतृत्व कंपनी कमांडर कमल भंडारी द्वारा किया गया।

एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार ने बताया कि कल बारिश के कारण मलाणा प्रोजेक्ट को काफी नुकसान हुआ।  इस दौरान टनल में काम कर रहे 33 मजदूर इसमें फंस गए जिनमे से 29 को बीते शाम ही बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था तथा  रह गए थे। इन चार फंसे मजदूरों को निकालने के लिए  एनडीआरएफ व् अन्य बचाव दलों को सुबह ही मौके पर भेज दिया गया था तथा उन्होंने सभी फसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है  जिन्हे अब कुल्लू लाया जा रहा है।